बालोद। दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत से एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई. मृतक ड्राइवर करीब 3 घंटे तक ट्रक में फंसा रहा. मृतक ड्राइवर को निकालने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. वहीं दूसरे ट्रक का चालक घायल है, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहपडाव ढाबा मोड़ के पास भानुप्रतापपुर की तरफ से आयरन भरकर आ रहा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भानुप्रतापपुर की तरफ से आ रही गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. घटना आज सुबह 7 से 8 बजे की बताई जा रही है.
घटना के बाद सूचना पर पहुंची डौंडी पुलिस ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक ड्राइवर को ट्रक से निकालने में सफलता पाई. वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर घायल है, जिसे 108 के माध्यम से डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद घंटों जाम लगा रहा. बहरहाल डौंडी पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.