आफताब की मुश्किलें बढ़ीं, श्रद्धा की हड्डियों की होगी पहचान; पिता का लिया गया DNA सैंपल

नईदिल्ली I राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के जुर्म की परते धीरे-धीरे खुल रही हैं. इस मामले पर दिल्ली पुलिस छतरपुर एरिया की सीसीटीवी मैपिंग कर रही है. क्योंकि, 6 महीने पहले हत्या हुई है. इसलिए पुलिस 6 महीने का रिकार्ड खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस ने मृतका श्रद्धा के पिता विकास वाकर का डीएनए सैंपल लिया है, ताकि फेंके गए शरीर के अंगों और खून के सैंपल का मिलान किया जा सके.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जंगल से करीब 10-13 हड्डियां बरामद हुई हैं. उन्हें फोरेंसिक लैब में यह पता लगाने के लिए भेजा गया है कि हड्डियां श्रद्धा की हैं या किसी जानवर की. दरअसल, दिल्ली पुलिस की जांच टीम श्रद्धा वाकर हत्याकांड की गहराई से जांच कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस को छतरपुर में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के फ्लैट की रसोई में खून के धब्बे मिले हैं. खून किसका है इसका पता लगाने के लिए खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

छतरपुर एरिया की CCTV मैपिंग में जुटी पुलिस

वहीं, दिल्ली पुलिस छतरपुर एरिया की सीसीटीवी मैपिंग कर रही है. क्योंकि, 6 महीने पहले हत्या हुई है. इसलिए पुलिस 6 महीने का रिकार्ड खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीसीटीवी के 15 दिन के रिकॉर्ड को निकालना है, ऐसे में दिल्ली पुलिस को बड़ी फुटेज खंगालनी पड़ रही है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी भी खंगाल रही है कि इन दिनों आफताब किससे मिल रहा था.

बैग की पहचान श्रद्धा के परिवार से है करानी

बता दें कि, आरोपी आफताब ने आखिरी नौकरी इसने गुरुग्राम के एक कॉल सेंटर में की थी. जहां 6 से 7 दिन अबसेंट रहने के चलते इसे टर्मिनेट किया गया था. वहीं, आफताब का परिवार दिल्ली पुलिस के सम्पर्क में है वो कही गायब नहीं हुए है. हालांकि, श्रद्धा के सिर और मोबाइल फोन का अभी पता नहीं चल पाया है. हत्या के दिन आफताब और श्रद्धा द्वारा पहने गए कपड़े नहीं मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर से श्रद्धा का एक बैग बरामद किया है, जिसमें उसका सामान है. बैग की पहचान अब श्रद्धा के परिवार से होनी है.

18 मई को दोनों के बीच पहली बार नहीं हुआ था झगड़ा

सूत्रों ने आगे बताया कि 18 मई का झगड़ा पहली बार नहीं हुआ था, आफताब और श्रद्धा तीन साल से लड़ रहे थे. ”18 मई को दोनों के बीच घर का सामान खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ था. घर का खर्च कौन उठाएगा और सामान कौन लाएगा, इस बात को लेकर मारपीट होती थी. इस बात को लेकर आफताब काफी भड़क गया. झगड़ा 18 मई की रात करीब 8 बजे शुरू हुआ जब आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने उसकी लाश को रात भर कमरे में रखा और अगले दिन चाकू और फ्रिज खरीदने चला गया.

आफताब को साकेत कोर्ट में किया जाएगा पेश

जानकारी के अनुसार, आफताब सितंबर में मुंबई पुलिस के पास गया था. जब इसे बुलाया था इसने कहा श्रद्धा झगड़ कर चली गई थी फिर एक बार अपना सामान लेने वापिस आई और चली गई. इस पर मुंबई पुलिस को शक हुआ जिसके आधार पर उन्होंने डीसीपी साउथ से संपर्क कर महरौली थाने में केस ट्रासंफर कराया. इस मामले में कल दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी. इसकी और दिन की कस्टडी लेने की एप्लिकेशन मूव करेगी. क्योकि अभी हथियार, बॉडी के पार्ट समेत काफी चीजें बरामद करानी है.