मूर्खतापूर्ण हरकतें…गायब हो गया हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स को मिला ऑफिशियल लेबल

नईदिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी और कांग्रेस समेत कई हाई प्रोफाइल ट्विटर हैंडल पर ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा गया, जिसे बाद में हटा लिया गया. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने उसे (ऑफिशियल लेबल) हटा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृपया ध्यान दें कि आने वाले महीनों में ट्विटर बहुत सारी मूर्खतापूर्ण बातें करेगा. हम वही रखेंगे जो काम करता है और जो नहीं करता उसे बदल देते हैं.

प्रमुख मीडिया आउटलेट्स, नेताओं, सेलिब्रिटिज और सरकारों सहित चुनिंदा वेरिफाइड अकाउंट्स को ये ‘ऑफिशियल’ लेबल दिया गया था. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्विटर ब्लू टिक अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट्स के बीच अंतर करने के लिए इस फीचर की शुरुआत की गई थी. हालांकि अब ये लेबल दिखाई नहीं दे रहा.

ये ही लेवल गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों और बाकी नेताओं के ट्विटर हैंडल पर भी देखा गया.

ट्विटर के अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्वीट कर कहा था कि बहुत से लोगों ने पूछा कि आप ब्लू टिक वाले यूजर्स और ऑफिशियल के रूप में वेरिफाइड अकाउंट्स के बीच अंतर कैसे कर पाएंगे, तो यही कारण है कि हम उन अकाउंट्स का चयन करने के लिए ऑफिशियल लेबल पेश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहले से वेरिफाइड सभी खातों को ‘आधिकारिक’ लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. सरकारी, कमर्शियल कंपनी, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां ही ऑफिशियल में शामिल हैं.

ट्विटर में कई बदलाव ला रहे मस्क

इसकी घोषणा तब हुई है जब हाल में ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करने को कहा गया. एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तब से इस प्लेटफॉर्म में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं. नए ट्विटर ब्लू को लेकर क्रॉफर्ड ने कहा कि नई सुविधा में आईडी वेरिफिकेशन शामिल नहीं है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया और वह इसमें कई बदलावों को लेकर आए हैं. उन्होंने हैंडल के ‘ब्लू टिक’ सत्यापन के लिए प्रति माह आठ अमेरिकी डॉलर मूल्य टैग की घोषणा की है.

कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

वहीं ब्लू टिक के लिए भारत में उपयोगकर्ताओं से हर महीने शुल्क लेने की शुरुआत एक महीने से भी कम समय में हो सकती है. मस्क ने यह कहा है. उन्होंने इस सोशल मीडिया मंच की कमान संभालते ही कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गड्डे समेत चार शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था. इसके बाद ट्विटर ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर छंटनी के हिस्से के रूप में भारत में भी अपने 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.

मस्क ने एक ट्विटर यूजर के भारत में ट्विटर ब्लू सेवा शुरू होने के समय के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ट्वीट किया कि उम्मीद है, एक महीने से भी कम समय में.