देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 811 नए केस

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटों में 811 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के ये नए मामले 8 नवंबर के मुकाबले ज्यादा हैं। मंत्रालय के अनुसार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 952 ( 4,46,62,952 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 30 हजार 511 (5,30,511) है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले सक्रिय मामले घटकर 13,559 रह गए हैं।

8 नवंबर को कोरोना के मामले कम

देश में 8 नवंबर 2022 को कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 625 नए मामले सामने आए। कोरोना के ये मामले 9 अप्रैल, 2020 यानि की 30 महीनों के बाद से सबसे कम हैं। बता दें कि मार्च 2020 के बाद से इस तरह की पहली घटना में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के चलते देशभर में कोई मौत नहीं हुई है।

देश में इस तरह से बढ़े कोरोना के मामले

भारत में कोरोना के मामलों के बढ़ने की बात करें तो 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख मामले सामने आए। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख पार कर गए। 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख से ज्यादा मामले हो गए थे। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था। भारत में 4 मई, 2021 को 2 करोड़, 23 जून को 3 करोड़ और इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ से ज्यादा मामले हो गए।

देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत की गई दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है। कोरोना महामरी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 18 हजार 882 (4,41,18,882) हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।