ब्रिस्बेन। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 33वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए सुपर-12 राउंड के ग्रुप-वन के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन और एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान कप्तान केन विलियम्सन ने 40 गेंदों में 40 रन बनाए।
2022-11-01