बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 ट्रेनों में अतिरिक्त एसी थ्री व स्लीपर कोच लगाकर 1300 से अधिक बर्थ की व्यवस्था की गई है। इससे ट्रेनों में भीड़ कम होगी और लोगों को आसानी से बर्थ भी मिल जाएगी। एसईसीआर प्रबंधन ने जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है उनमें दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी थ्री कोच 28 व 29 अक्टूबर तक। दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 30 व 31 अक्टूबर तक। दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 30 व 31 अक्टूबर तक।
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 27 व 29 अक्टूबर तक। दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 31 अक्टूबर व 1 नवंबर तक। दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 30 व 31 अक्टूबर तक। दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 31 अक्टूबर व 1 नवंबर तक। दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 31 अक्टूबर व 1 नवंबर तक।
अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 1 नवंबर तक। कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 2 नवंबर तक। बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 1 नवंबर तक। बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 3 नवंबर तक। बिलासपुर-बीकानेर–बिलासपुर एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 1 नवंबर तक।
बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 2 नवंबर तक। बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 1 नवंबर तक। कोरबा-इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 1 नवंबर तक एवं इतवारी-बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस में 1 नवंबर तक शामिल हैं।
लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 कोच 1 नवंबर से लगेगा
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा व ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18517/18518 कोरबा-विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा 1 नवंबर से अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस में 1 से 30 नवंबर तक तथा गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।