दुर्ग। रेलवे स्टेशन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां प्लेटफॉर्म पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी की छत पर एक युवक चढ़ गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवान युवक को नीचे उतारते, इससे पहले उसने ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। तार को छूते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ और युवक कुछ ही सेकंड में झुलसकर बोगी के ऊपर ही गिर गया।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 24 अक्टूबर की सुबह करीब 9:00 बजे अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इसी दौरान एक युवक फुट ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा, काफी चिल्लाया, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी।
सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे। उन्होंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। इससे पहले की आरपीएफ और जीआरपी किसी तरह युवक को बोगी से सुरक्षित नीचे उतार पाती उसने बोगी के ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन को पकड़ लिया। ओएचई लाइन को पकड़ते ही तेज धमाका हुआ और पलक झपकते युवक बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया।
हाईटेंशन लाइन को छूते ही कुछ इस तरह हुआ ब्लास्ट।
धमाके बाद जलता हुआ युवक।
रायपुर में चल रहा है इलाज
घायल युवक को तुरंत सबसे पहले दुर्ग के जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक का इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है।
प्लेटफॉर्म पर आते-जाते रहे यात्री।
रेलवे प्रशासन ने मामले को दबाया, लेकिन वायरल हो गया वीडियो
इस पूरे मामले को रेलवे प्रबंधन ने काफी दबाने की कोशिश की। मीडिया को भी गोलमोल जवाब दिया गया। लेकिन इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है।
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़।
पंजाब से कमाकर छत्तीसगढ़ लौटा था युवक
घायल युवक का नाम रवि बताया जा रहा है। वह पंजाब में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि दीपावली में वह अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर युवक जब ट्रेन के अंदर था तो वह बोगी के ऊपर क्यों चढ़ा। जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है।