सिडनी। टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। शनिवार (22 अक्तूबर) को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पड़ोसी न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। चारों टीमें ग्रुप-1 में हैं। कंगारू टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड को इस बार ट्रॉफी जीतने का दावेदार माना जा रहा है। अफगान स्पिनरों के सामने उसकी परीक्षा होगी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस मैच में कीवी टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस हार का बदला लेने के लिए उत्सुक होगा। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। 2016 के ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी तो ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के फाइनल में बाजी मारी थी।
2021 टी20 विश्व कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम – फोटो : सोशल मीडिया
हेड टू हेड: दोनों टीमों के बीच अब तक 15 टी20 मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 10 और न्यूजीलैंड ने पांच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले साल छह मैच खेले गए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने तीन और न्यूजीलैंड ने तीन जीते।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, डेरेल मिशेल।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्टीवन स्मिथ, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर , कैमरून ग्रीन।
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला पर्थ में होगा। यह टूर्नामेंट का सुपर 12 राउंड का दूसरा गेम होगा। दोनों देशों के बीच अब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही आमने-सामने हुई हैं। पिछली बार दोनों का आमना-सामना 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था।
इस मैच के दौरान जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, राशिद खान, मोहम्मद नबी और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे टी20 क्रिकेट के बड़े नाम एक्शन में होंगे। दोनों टीमों ने एक-एक अभ्यास मैच खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली। अफगानिस्तान ने जहां बांग्लादेश को 62 रनों से हराया, वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया।
हेड टू हेड: टी20 में दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक दो बार हुआ है। इंग्लैंड ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं। 2012 में इंग्लैंड ने उसे 116 और 2016 में 15 रन से हराया था। अफगानिस्तान उसके खिलाफ पहली जीत के लिए उतरेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, उस्मान गनी, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड, टाइमल मिल्स, फिलिप साल्ट, हैरी ब्रूक।
आइए जानते हैं प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…
कितने बजे शुरू होंगे दोनों मैच?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच भारतीय समानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच शाम 4:30 बजे से होगा।
दोनों मैच कहां खेले जाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच सिडनी में होगा। वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच पर्थ में खेला जाएगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं मुकाबले?
दोनों मुकाबले भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं।
ऑनलाइन किस प्लेटफॉर्म पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
दोनों मैच ऑनलाइन डिज्नी+हॉटस्टार पर देखे जा सकते हैं।