कोरबा। कोरबा जिले के कलेक्ट्रेट में एक बार फिर ईडी की टीम ने दस्तक दी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की टीम माइनिंग में छानबीन कर रही है या डीएमएफ़, या फिर ट्राइबल विभाग में? लेकिन पुष्ट सूत्रों से यह जरूर ज्ञात हुआ है कि एक विभाग के लेखा अधिकारी के दफ्तर में बैठकर टीम के द्वारा पूछताछ के साथ आवश्यक दस्तावेजों और फाइलों को खंगाला जा रहा है। सुबह-सुबह एक विभाग की शीर्ष महिला अधिकारी के घर पर ईडी का छापा पड़ने की खबर आम हुई लेकिन दोपहर तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। हालांकि रायपुर पासिंग के दो वाहन उस महिला अधिकारी के घर और कलेक्ट्रेट परिसर में जरूर देखे गए, जिससे इस बात की संभावना है कि ईडी के द्वारा निगरानी रखी जा रही है और पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। हालांकि पुष्ट तौर पर कुछ कहा नहीं जा रहा है।
2022-10-18