UAE vs NED T20: नीदरलैंड ने यूएई को तीन विकेट से हराया, सुपर 12 में जगह बनाने के करीब 

नीदरलैंड की टीम

गीलॉन्ग। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का क्वालिफायर राउंड शुरू हो चुका है। दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और यूएई के बीच था। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में नीदरलैंड ने सात विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 23 रन मैक्स ने बनाए। उनके अलावा कोलिन ने 17 और कप्तान एडवर्ड्स ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। 

यूएई के लिए जुनैद सिद्दिकी ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। अब नीदरलैंड की टीम सुपर 12 में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। इसके लिए नीदरलैंड को बाकी बचे दो मैचों में किसी एक में जीत हासिल करनी होगी।

दूसरी पारी की बड़ी बातें

  • विक्रमजीत सिंह 10 रन बनाकर आउट, बासिल हमीद ने क्लीन बोल्ड किया 
  • मैक्स ओडोड को जुनैद सिद्दीकी ने पवेलियन भेजा, मैक्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए
  • बास डी लीड को कार्तिक मयप्पन ने आउट कर दिया, वह 18 गेंद पर 14 रन ही बना सके
  • कोलिन अकर्मन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे, अफजल खान की गेंद पर जुनैद सिद्दिकी ने पकड़ा कैच
  • टॉम कूपर आठ रन बनाकर आउट, जूनैद सिद्दिकी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया
  • वेन डेर मेर्वे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे, जुनैद सिद्दिकी ने क्लीन बोल्ड किया
  • टिम प्रिंगल को 15 रन के स्कोर पर जहूर खान ने क्लीन बोल्ड किया

इस मैच में यूएई ने अच्छी शुरुआत की थी और एक समय पर तीन विकेट खोकर 91 रन बना लिए थे, लेकिन टीम के सभी बल्लेबाजों ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की। अंत में तेजी से रन बनाने की कोशिश में सभी ने अपने विकेट भी गंवाए और टीम कुल 111 रन ही बना पाई। मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए 47 गेंदे ली।  

नीदरलैंड के लिए बस डे लिडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। फ्रेड क्लासेन को दो विकेट मिले। टिम प्रिंगल और मेर्वे ने एक-एक विकेट झटके। 

पहली पारी की बड़ी बातें

  • चिराग सूरी 20 गेंद में 12 रन बनाकर आउट, वैन डेर मेर्वे की गेंद पर एडवर्ड्स ने पकड़ा कैच
  • कासिफ दाउद 15 रन बनाकर टिम प्रिंगल का शिकार बने, प्रिंगल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया
  • मुहम्मद वसीम 47 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए, फ्रेड क्लासेन की गेंद पर टिम प्रिंगल ने कैच पकड़ा
  • जवार फरीद दो रन बनाकर रन आउट हुए
  • वृत्य अरविंद 18 रन बनाकर आउट, बस डे लिडे की गेंद पर फ्रेड क्लासेन ने पकड़ा कैच
  • बासिल हमीद चार रन बनाकर आउट, बस डे लिडे की गेंद पर वेन डेर मेर्वे ने कपड़ा कैच
  • चुंदंगापॉयल रिजवान को एक रन के स्कोर पर बस डे लिडे ने क्लीन बोल्ड किया
  • आयान अफजल खान को फ्रेड क्लासेन ने टॉम कूपर के हाथों कैच कराया, उन्होंने पांच रन बनाए

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

यूएईः मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, जवार फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान। 

नीदरलैंडः मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।