रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान प्रदेश में एक और खिलाड़ी की मौत होने का मामला सामने आया है. यह छत्तीसगढ़ में दूसरा मामला है. कोंडागांव में छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान महिला की मौत हुई है. इससे पहले रायगढ़ जिले में एक युवक की मौत हुई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव के माझी बोर्ड में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया गया था. जिसमें कबड्डी खेलने के दौरान महिला शांति मंडावी बेहोश हो गई. परिजनों द्वारा उसे कोंडागांव अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद रातों रात रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीमती शांति मंडावी की आज रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने श्रीमती शांति मंडावी के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।