भिलाई। शहर में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह को एक फिर से हवा मिली। लेकिन, इस बार किसी व्यक्ति की पिटाई नहीं हुई है, बल्कि तीन बच्चों के लापता होने के चलते शहर में ये चर्चा तेज हुई। गुरुवार की शाम को तीन बच्चे एक साथ लापता हो गए। बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से भयभीत परिवार वाले फौरन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। तीनों की फोटो को प्रसारित किया। जिसके चलते शुक्रवार की सुबह तीनों बच्चे पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर मिले। वे तीनों ट्यूशन बंक मार कर घूमने के लिए बिलासपुर चले गए थे। वैशाली नगर पुलिस ने तीनों को बरामद कर उन्हें उनके परिवार वालों को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे रामनगर, फरीद नगर और मुरम खदान कोहका के रहने वाले हैं। तीनों एमजीएम वैशाली नगर के कक्षा आठवीं के छात्र हैं। वे तीनों कृपाल नगर में एक साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए जाते हैं। वे लोग गुरुवार की शाम को ट्यूशन जाने के लिए घर से निकले। लेकिन, ट्यूशन न जाकर तीनों एक साथ घूमने निकल गए। वे लोग पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से ट्रेन पकड़कर बिलासपुर तक गए। स्टेशन पर घूमने के बाद वे लोग वापस पावर हाउस आए। स्टेशन पर देखते ही जीआरपी ने उन्हें अपनी सुरक्षा में लिया और वैशाली नगर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उन्हें स्टेशन से लेकर आई और परिवार वालों के सुपुर्द किया।