कोरबा। नशे में धुत्त एक युवक ने अपने दो महीने के बच्चे की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बालको थाना अंतर्गत लालघाट बस्ती में बुधवार रात यह हृदयविदारक घटना घटी।
आरोपी पिता सरना मुंडा अपनी पत्नी और बच्चे को अपनाना नहीं चाहता था। उसने पहले पत्नी के साथ विवाद करते हुए मारपीट की फिर बच्चे को उठाकर पटक दिया। गंभीर घायल मासूम ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर लालघाट के एक जागरुक व्यक्ति ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने बच्चे और उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया लेकिन मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। संभवत: यही वजह है कि वह बच्चे को अपनाने से इंकार कर रहा था। शराब के नशे में उसने विवाद किया और पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही बच्चे को भी मार डाला। पत्नी झारखंड की रहने वाली है जबकि आरोपी लालघाट का निवासी है और दोनों का विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।