छत्तीसगढ़ः जल्द आएंगे खड़गे और थरुर, 17 अक्टूबर को होना है कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. साथ ही शशि थरुर के भी जल्द प्रदेश दौरे पर आने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रुप में हुसैन दलवई मतदान संपन्न कराएंगे. वहीं अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के जल्द छत्तीसगढ़ आने की संभावना है.

बता दें कि 17 अक्टूबर को राजीव भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. जिसमें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 307 मतदाता वोट देंगे. वहीं 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी.