छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे और 5 साल की मासूम को लिया चपेट में

राजनांदगांव। जिले में मुंबई-हावड़ा नेशनल हाईवे- 53 पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में मां,बेटे और 5 साल की मासूम (तीन लोगों) की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग दीवान टोला गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसा बागनदी थाना क्षेत्र में हुआ है।

बागनदी थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के मुताबिक दीवान टोला का रहने वाला शिवनंदन मरकाम (35 वर्ष) अपनी मां चंपा बाई (60 वर्ष) और 5 साल की बेटी तृप्ति को लेकर ग्राम सड़क चिरचारी में फीवर का इलाज कराने के लिए आया हुआ था। जहां लौटते समय सड़क चिरचारी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हादसे में 60 वर्षीय चंपा बाई की मौत।

हादसे में 60 वर्षीय चंपा बाई की मौत।

आसपास के लोगों की सूचना के बाद बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शिवनंदन, उसकी मां और बेटी तीनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि, आरोपी कार चालक राजनांदगांव की ओर से गोंदिया की तरफ जा रहा था। फिलहाल वो फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दीवान टोला में रहने वाले मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

इसी कार ने बाइक को मारी थी टक्कर।

इसी कार ने बाइक को मारी थी टक्कर।

जिले में लगातार होते सड़क हादसे

राजनांदगांव में 5 महीने पहले भी सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 16 लोग घायल हो गए थे। हादसा गंडई क्षेत्र में सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से हुआ था। मवेशी को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गया था। मृतकों के नाम राज टंडन (24 वर्ष), सरजू टंडन (25 वर्ष) और भुवन लाल (65 वर्ष) थे।

शिवनंदन मरकाम की भी अस्पताल में मौत।

शिवनंदन मरकाम की भी अस्पताल में मौत।

जिंदा जल गए थे 5 लोग

वहीं अप्रैल के महीने में भी राजनांदगांव के सिंगारपुर के पास पुलिया से टकराकर एक कार में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 5 लोग जिंदा ही जल गए थे। हादसे में पति-पत्नी और 3 बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सीएम भूपेश बघेल ने भी खैरागढ़ के कोचर परिवार के साथ हुए हादसे पर दुख जताया था।