चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी मोड़ के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी और बच्चा घायल हैं। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी मोड़ के पास बुलेरो वाहन चालक ने सामने जा रही पल्सर मोटर साइकिल को पीछे से ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति पत्नी और बच्चे घायल हुए थे, उन्हें उपचार के लिए चांपा के एक अस्पताल में डायल 112 की मदद से लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां रास्ते पर पुरुष की मौत हो गई, वहीं महिला की हालत गंभीर है और बच्चे को भी चोटें आई हैं। दोनों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। बोलेरो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सड़क हादसे में युवक की मौत।
मृतक का नाम भुनेश्वर यादव (28 वर्ष) है, जो सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम नवापारा का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी नंदिनी यादव (26 वर्ष) और 8 साल के बेटे शिवम के साथ बुधवार को नैला में भव्य दुर्गा प्रतिमा और दशहरा देखने के लिए आया था। दुर्गा प्रतिमा और दशहरा देखने के बाद वे रात में अपनी बहन काजल वासुदेव के घर फरसवानी चले गए थे। वहां रात को रुकने के बाद गुरुवार सुबह वे अपने घर ग्राम नवापारा जाने के लिए निकले, लेकिन सिवनी मोड़ पर बोलेरो चालक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
8 साल का बच्चा भी घायल।
हादसे में बाइक के पीछे बैठी पत्नी और बेटा शिवम भी घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चांपा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पति-पत्नी दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जांजगीर जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही युवक भुनेश्वर यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी नंदिनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत बहुत गंभीर है। फिलहाल उसे बिलासपुर रेफर किया गया है।
बच्चे शिवम को भी मां के साथ रेफर किया गया है। बच्चा बेहोश है, उसके पैर में फ्रैक्चर है और शरीर पर हल्की चोट है। भुनेश्वर यादव के परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल आरोपी बोलेरो चालक को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।