रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड इनाम के रूप में मिलेगी. जिसे लेकर अब छात्रों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है. 9 अक्टूबर को सीएम हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
बताया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं में मेरिट छात्रों का सम्मान किया जाएगा. 9 अक्टूबर को सीएम हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. टॉपर हेलीकॉप्टर की सवारी भी कर सकेंगे.
सीएम भूपेश बघेल टॉपर को हेलीकॉप्टर राइड के साथ 1.50 लाख रुपये लैपटॉप की जगह नगद राशि देंगे. इसके लिए अभिभावकों से अनुमति पत्र लेना होगा. अनुमति पत्र जमा करने की आज अंतिम तिथि है. 10वीं की मेरिट लिस्ट में 85 छात्र और 12वीं की मेरिट लिस्ट में 28 छात्र हैं.