इस शारदीय नवरात्र मां दंतेश्वरी के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
दंतेवाड़ा। सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि के लिए मां दंतेश्वरी का दरबार सजकर तैयार है। कोरोना के बाद यह पहला ऐसा मौका है कि, प्रशासन ने मंदिर को खूबसूरत ढंग से डेकोरेट किया है
कोरोना की वजह से दो सालों से नवरात्रि पर मंदिर में भक्तों की भीड़ नहीं जुटने दी जा रही थी। हालात सामान्य होने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस साल भक्तों की संख्या दोगुनी हो सकती है। भक्तों की आस्था का ख्याल रखते हुए मंदिर में बेहतर इंतजाम भी किए गए हैं।
पदयात्रियों के लिए बेहतर इंतजाम, रास्तों में बनाए गए 12-15 सुविधा केंद्र
पदयात्रियों के लिए भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं। इस साल जिले में बीजापुर, जगदलपुर और सुकमा-बचेली की सड़क से मंदिर तक आने वाले रास्तों में लगभग 12 से 15 सुविधा केंद्र और पंडाल बनाए गए हैं। इधर, मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर जय स्तंभ चौक तक रंगीन झालरों से माता का दरबार सजाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है।
आराध्य देवी मां दंतेश्वरी।
रंगीन झालरों से पूरा मंदिर सजाया गया है।
प्रवेश द्वार।
मंदिर से लेकर जय स्तंभ तक कुछ इस तरह सजाया गया है।
प्रवेश द्वार के अंदर के हिस्से को नीले रंग के झालर से सजाया गया है।
लाइटिंग आकर्षण का केंद्र है।
गर्भगृह के बाहर भी रंगीन झालरों से सजाया गया है।
इस तरह की दर्जनों फैंसी लाइट लगी है।
पेड़ों को भी सजाया गया है। दूर में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।