छत्तीसगढ़ः बृजमोहन बोले- अब ज्ञानवापी में बनेगा भव्य मंदिर, वह करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र; वजूखाने में शिवलिंग होने का था दावा 

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर के विधायक बृजमोहन अग्रवाल की चाहत है कि अब अयोध्या के राम मंदिर की तरह ज्ञानवापी में भी मंदिर बने। उन्होंने इस मसले पर अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि, वहां भव्य मंदिर बनेगा, आने वाले समय में।

बृजमोहन का ये बयान तब सामने आया है जब वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी विवाद पर सुनवाई के आदेश दे दिए हैं। इस सुनवाई को रोके जाने की अपील को खारिज किया गया है। इस पर विधायक व पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा- वाराणसी की अदालत ने जो आदेश दिया वो देश के लिए अहम है। यहां पुरानी परंपराएं हैं, आस्था के केंद्र हैं उसको पुर्नजीवित करने के लिए, समाज विशेष की याचिका को निरस्त करके कहा है कि ये मामला सुनवाई के लायक है। वो करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। ज्ञानवापी शिवलिंग का उल्लेख पुराने शास्त्रों में है,आने वाले सयम में ज्ञानवापी में भव्य मंदिर निर्माण होगा।

ये था मामला
ज्ञानवापी मंदिर पर कब्जा करके मस्जिद बनाई गई और वहां के वजूखाने में शिवलिंग के दावे हाल ही में सामने आए थे। ये मामला कोर्ट चला गया। तब अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की आपत्ति थी कि सिविल प्रक्रिया संहिता के ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस सुनवाई के योग्य नहीं है, क्योंकि ज्ञानवापी क्षेत्र पूजा स्थल एक्ट, वक्फ एक्ट और काशी विश्वनाथ एक्ट के प्रावधानों के तहत आता है। उनकी आपत्ति को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब 22 सितंबर को सुनवाई होगी। जिला अदालत ने हिंदू पक्ष के हक में फैसला सुना दिया है। अदालत ने मामले को सुनने योग्य माना है और अब इस केस में ट्रायल शुरू होगा।