यात्री कृपया ध्यान दें…: अमृतसर से चलने वाली  ‘छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस’ दो दिन रहेगी निरस्त 

अमृतसर से कोरबा के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो दिन निरस्त रहेगी|नर्मदापुरम (होशंगाबाद),narmadapuram (hoshangabad) - Dainik Bhaskar

कोरबा। अमृतसर से कोरबा के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो दिन निरस्त रहेगी। ट्रेन के निरस्त रहने से निर्धारित तारीखों को यात्री सफर नहीं कर पाएंगे। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में राजनादगांव-कालमना के मध्य रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसके चलते गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 30 अगस्त से 5 सितंबर 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। रैक के अभाव में 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 6 सितंबर और 7सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करें।