भारत VS पाकिस्तान:टीम इंडिया ने पाक को दिया 182 रन का टारगेट, किंग कोहली ने खेली 60 रनों की धमाकेदार पारी 

नई दिल्ली। जिस विराट कोहली का इंतजार भारतीय फैंस पिछले तीन साल से कर रहे थे वो दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में नजर आ गए। उनकी 44 गेंदों पर 60 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इस अहम मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। कोहली ने चार चौके और एक छक्का जमाया। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से लेग स्पिनर शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान ने 1 ओवर में बिना विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं।

मैच के मजेदार फोटोज आप नीचे देख सकते हैं…

विराट ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 32वीं फिफ्टी लगाई है।

विराट ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 32वीं फिफ्टी लगाई है।

रोहित शर्मा का कैच लेने के दौरान फखर जमान और खुशदिल शाह आपस में भिड़ गए।

रोहित शर्मा का कैच लेने के दौरान फखर जमान और खुशदिल शाह आपस में भिड़ गए।

रोहित शर्मा-केएल राहुल की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 28 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला। रोहित का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। हालांंकि, वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनका विकेट हारिस रउफ ने लिया।

वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने भी मैच में 28 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 छक्का और 1 चौका निकला। उनका विकेट शादाब खान ने लिया।

केएल राहुल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शादाब खान।

केएल राहुल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शादाब खान।

बडे़ मैच में नहीं चला सूर्या का बल्ला 
हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच में फ्लॉप रहे। रविवार को उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बना पाए। उनका विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। पाक के खिलाफ लीग मैच में भी सूर्या का बल्ला नहीं चला था और वो 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

हारिस रउफ की गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन जाते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।

हारिस रउफ की गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन जाते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।

हार्दिक, पंत भी फ्लॉप रहे 
हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दिनेश कार्तिक की जगह मैच में खेल रहे ऋषभ के बल्ले से सिर्फ 14 रन बने। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले के हीरो रहे हार्दिक पंड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पंत का विकेट शादाब और हार्दिक का विकेट मोहम्मद हसनैन ने लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत-
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह।

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के फैन।

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के फैन।

मैच से पहले मोहम्मद रिजवान और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ एक दूसरे से मिलते हुए।

मैच से पहले मोहम्मद रिजवान और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ एक दूसरे से मिलते हुए।

भारत के कोच राहुल द्रविड़ और पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक मैच शुरू होने से पहले।

भारत के कोच राहुल द्रविड़ और पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक मैच शुरू होने से पहले।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपरहिट मुकाबले से पहले अभ्यास करते विराट कोहली।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपरहिट मुकाबले से पहले अभ्यास करते विराट कोहली।

विराट खास क्लब में हो सकते हैं शामिल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 97 छक्के लगाए हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली का बल्ला बोलता है और वो तीन छक्के लगा देते हैं तो उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे हो जाएंगे। अभी तक एशिया कप में खेले दो मैच में विराट के बल्ले से 4 छक्के निकले हैं।

अभी तक 9 बल्लेबाजों ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय फैंस।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय फैंस।

रोहित शर्मा ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया है। पिछले दो मैच में वो फेल रहे हैं। आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

रोहित शर्मा ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया है। पिछले दो मैच में वो फेल रहे हैं। आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

ग्रुप मुकाबले के मैच में भारत को मिली जीत

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए लीग मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के कारण पाक की टीम 147 रन ही बना पाई थी। भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए यह स्कोर आसान लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके दिए। हालांकि आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की साझेदारी ने भारत को जीत दिला दी।