छत्तीसगढ़ः एक ही बाइक पर सवार थे नशे में धुत 4 युवक, ट्रक की टक्कर से 2 की मौत, 2 घायल

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत। - Dainik Bhaskar

सरगुजा। जिले के उदयपुर-सूरजपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उदयपुर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए केस डायरी सूरजपुर जिले की श्रीनगर पुलिस को सौंप दी है।

जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर 4 युवक सवार होकर जा रहे थे, तभी महंगई गांव के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। चारों युवक नशे में धुत थे। हादसे में एक युवक अजय पावले की मौके पर ही मौत हो गई। वो निम्हा गांव का रहने वाला था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहां खून ही खून दिखाई देने लगा। आसपास के लोगों ने डायल 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

मौके पर पहुंची डायल 112 और 108 एंबुलेंस की टीम ने गंभीर रूप से घायल विजय सिंह पावले को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में वीरेंद्र पावले और सोमनाथ नाम के दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार, तलाश जारी

हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ऐसे में लगातार हो रहे हादसों के विरोध में लोगों ने पुलिस के सामने हंगामा भी किया। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की। हंगामे के कारण करीब आधे घंटे तक पुलिस शवों को उठा भी नहीं पाई। बाद में पुलिस के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मृतकों के शव को मर्चुरी में रखवाया।

उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि घटनास्थल श्रीनगर थाना क्षेत्र का होने के कारण उदयपुर पुलिस ने इस मामले में जीरो में मर्ग कायम कर लिया है और डायरी श्रीनगर पुलिस को सौंप दी गई है।