रायपुर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला मानपुर जिले का उद्घाटन किया। वहां से देर शाम लौटे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि चूंकि झारखंड के विधायक रायपुर में रुके हैं। जल्द ही यहां ED-IT का छापा पड़ेगा।
सीएम ने भाजपा के रायपुर में झारखंड के विधायकों के विरोध के मसले पर बोलते हुए बताया- लोकतंत्र में भाजपा का विश्वास नहीं है। झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में आकर रुके हैं। हमने उनका स्वागत किया है। अब भाजपा के लोग विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मेरे शुभचिंतकों ने मुझे बताया है कि, बहुत जल्द ईडी और आईटी का छापा पड़ने वाला है। क्योंकि हम झारखंड के विधायकों को यहां रोके हैं लोकतंत्र को बचाने के लिए। लोकतंत्र को बचाने में हमनें थोड़ी सी भूमिका निभाई।
रेड की कार्रवाई पर सोशल मीडिया में इस तरह से प्रचार कर रही कांग्रेस ।
CM बघेल ने आगे कहा- वो (झारखंड के विधायक) आए वो कहीं भी जा सकते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ आए हैं। मैं जानता था कि यहां रुकवाउंगा तो ईडी आईटी के छापे पड़ेंगे, लेकिन फिर भी ये लोकतंत्र के लिए जरूरी है। पहले भी कहता रहा हूं, छापा पड़ा भी है। इस समय भी मैं आप लोगों को बता रहा हूं ईडी आईटी का छापा पड़ने वाला है, मुझे मेरे कुछ शुभचिंतकों ने बताया है।
लोग महंगाई से कराह रहे
मुख्यमंत्री ने बढ़ती महंगाई पर होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा- छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं महंगाई से लोग कहरा रहे हैं। पेट्रोल डीजल गैस के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। केरोसिन खाद्य कीमत लगातार बढ़ रही है। आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ट्रेन लोगों के लिए सबसे सस्ता माध्यम है। जो सुविधाएं मिल रही थी उसको भी केंद्र सरकार बंद कर रही।
इसके खिलाफ हम लोग रैली कर रहे हैं।
सांसदों का मौन दुर्भाग्यपूर्ण
भाजपा सांसदों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सांसद चुनकर इसलिए ही जाते हैं, ताकि प्रदेश हित में आवाज उठा सकें। लेकिन ट्रेन महीनों से बंद है। छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है। एक तरफ कोयला का संकट बता रहे हैं उसके चलते पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी के सारे सांसद मौन हैं यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद CM अपने तय कार्यक्रम के लिए सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना हो गए।