कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र में चोटिया पोड़ी के बीच यात्रियों से भरी बस सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर संजीवनी 108 की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
झारखंड से रायपुर के लिए निकली दुबे सर्विस की बस बुधवार की रात लगभग 2 बजे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 6 से अधिक लोग घायल हो गए. बस में सवार यात्री मोहम्मद परवेज आलम ने बताया बस चालक शराब के नशे में धुत था. बस की रफ्तार तेज होने के चलते अनियंत्रित होकर सीधे सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा टकराई.
इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख पुकार मचने लगी. वहीं घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. इस हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें 112 और 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक 80 वर्षीय रामचंद्र सिंह मूलतः बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला था. रामचंद्र अपने बेटे से मिलने रायपुर जा रहा था. मृतक के पुत्र अरुण ने बताया कि वह रायपुर में खुद के चारपहिया वाहन को किराए पर चलाता है. कुछ दिनों पहले फोन पर उसके पिता से बात हुई थी. वे उससे और बहू से मिलने रायपुर आ रहे थे. मंगलवार की शाम अपने गांव से रायपुर के लिए बस में चढ़े थे. रात दो बजे फोन आया कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. उसके पिता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जब वह पहुंचा तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी.
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी जीएस जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई. वहीं जांच के लिए संबंधित बांगो थाना को रिपोर्ट भेजी जाएगी.