दुबई। भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है। हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन बना दिए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़ दिए। विराट कोहली ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में 59 रन बनाए।
विराट कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद टी-20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है।
कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद कोई अर्धशतक जड़ा है। पिछली बार विराट ने 18 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 41 गेंद में 52 रन बनाए थे। कोहली ने 32 महीने बाद टी-20 क्रिकेट में लगातार 3 मैच में 10 से ज्यादा रन बनाए हैं। आखिरी बार जनवरी 2020 में लगातार 3 मैच में उनके बल्ले से 10 से ज्यादा रन निकले थे।
सूर्यकुमार यादव ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 261.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
- रोहित शर्मा हांगकांग के खिलाफ भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें स्टार्ट तो अच्छा मिला था, लेकिन वो 12 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट भारतीय मूल के आयुष शुक्ला ने लिया।
- केएल राहुल का फ्लॉप शो हांगकांग के खिलाफ भी जारी रहा। उनके बल्ले से 39 गेंद में 36 रन निकले और स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा।
- पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को आज के मुकाबले में आराम दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला है। पंत पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हांगकांग के खिलाड़ी।
रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। वहीं, मैच के तीसरे ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 22 रन बना दिए।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
हांगकांग- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारुन अरशद, एहसास खान, मोहम्मद गजनाफर, आयुष शुक्ला।
भारत हांगकांग मैच शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली।
एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार भारत-हांगकांग मैच
सबसे पहले 2008 में भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 4 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए थे। पुराने साथी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दोनों ने शानदार शतक जड़ा था। धोनी 109 पर नाबाद रहे थे, तो वहीं रैना ने 101 रन बनाए थे। बाद में हांगकांग की पूरी टीम केवल 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 256 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था।
इसके बाद 2018 में एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों का सामना हुआ था। 50-50 ओवर के उस मुकाबले में भारत ने शिखर धवन के 127 रन की बदौलत 285 का स्कोर खड़ा किया था। हांगकांग की टीम ने भी रन चेज के दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट गंवाकर 259 रन बना लिए थे। इस तरह भारत को 26 रन से जीत मिली थी।
एशिया कप 2018 के ग्रुप मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ शतक जड़ने वाले शिखर इस बार टीम में नहीं चुने गए हैं।