IND vs PAK: खिताब जीतने में भारत आगे पर सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान के नाम, एशिया कप से पहले जान लें ये रिकॉर्ड 

विराट कोहली और सईद अजमल

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के सात ग्रुप ए में है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। एशिया कप में सिर्फ एशिया की टीमें ही खेलती हैं और हमेशा ही भारत-पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। श्रीलंका की टीम का रिकॉर्ड भी अच्छा है, लेकिन मौजूदा समय में यह टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है। इसी वजह से भारत और पाकिस्तान को ही ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। एशिया कप से पहले हम बता रहे हैं कि अब तक किस टीम के नाम कौन से रिकॉर्ड हैं।

ज्यादा खिताब किसके नाम?

भारतीय टीम

भारतीय टीम

एशिया कप में सबसे ज्यादा खिताब भारत ने जीते हैं। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार यह टूर्नामेंट जीता है। साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2018 में टीम इंडिया एशिया कप में चैंपियन बनी है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार ही यह खिताब जीत पाई है। साल 2000 और 2012 में पाकिस्तान ने एशिया कप जीता। खास बात यह है कि दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं टकराई हैं और इस बार इसकी संभावना काफी ज्यादा है। 

आमने-सामने में कौन आगे?

भारत बनाम पाकिस्तान

भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले हुए हैं। इनमें से आठ मैच भारत और पांच मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार 1984 में भिड़ी थीं और भारत ने यह मैच 54 रन से जीता था। वहीं, पाकिस्तान ने पहली जीत 1995 में हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 97 रन से हार गई थी। आखिरी बार दोनों का मैच 2018 में हुआ था और भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। भारत आखिरी बार 2014 में पाकिस्तान से हारा था। पाकिस्तान ने यह मैच एक विकेट से जीता था। 

किसने बनाया बड़ा स्कोर?

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप में बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान आगे हैं। पाकिस्तान ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट खोकर 385 रन बना दिए थे। इस टूर्नामेंट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 374 रन है। 2008 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत ने चार विकेट पर 374 रन बनाए थे। हालांकि, इस बार ये रिकॉर्ड नहीं टूटेगा, क्योंकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। 

सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर – फोटो : ANI

एशिया कप में रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी खिलाड़ियों से आगे हैं। सचिन ने इस टूर्नामेंट में 23 मैच में 51.10 के औसत से 971 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक और दो शतक भी निकले। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शोएब मलिक ने बनाए हैं। उन्होंने 21 मैचों में तीन शतक और चार अर्धशतक की मदद से 907 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 883 रन के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पास इस साल मलिक और सचिन को पीछे करने का मौका है। 

सबसे ज्यादा शतक किसके नाम?

विराट कोहली

विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के शोएब मलिक संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में तीन-तीन शतक लगाए हैं। विराट के पास इस टूर्नामेंट में शतक लगाकर मलिक को पीछे छोड़ने का मौका है, लेकिन कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में शतक नहीं लगा पाए हैं और खराब फॉर्म से उबरकर शतक लगाना उनके लिए मुश्किल होगा। 

सबसे ज्यादा अर्धशतक किसने लगाए?

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप में अर्धशतक लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज आगे हैं। इस सूची में रोहित और सचिन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ने सात-सात अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, पाकिस्तान के इंजमाम उल हक छह अर्धशतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित के पास इस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। 

सबसे बड़ी साझेदारी किसने की?

रोहित शर्मा और शिखर धवन

रोहित शर्मा और शिखर धवन – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी भारत के शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की थी। इन दोनों ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 210 रन बनाए थे। इसी साल पाकिस्तान के बाबर आजम और इमाम उल हक ने 154 रन की साझेदारी की थी और यह दूसरी बड़ी साझेदारी है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने की वजह से यह रिकॉर्ड टूटना भी मुश्किल है। 

सबसे बड़ी पारी किसने खेली?

विराट कोहली और शाहिद अफरीदी

विराट कोहली और शाहिद अफरीदी – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप में सबसे बड़ी पारी भारत के विराट कोहली ने खेली है। साल 2012 में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की शानदार पारी खेली थी। इस मामले में पाकिस्तान के युनुस खान दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 144 रन बनाए थे। टी20 फॉर्मेट में अब तक कोई बल्लेबाज 183 रन नहीं बना पाया है। ऐसे में इस बार विराट का रिकॉर्ड टूटना बहुत ज्यादा मुश्किल है। 

सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?

सईद अजमल

सईद अजमल – फोटो : getty

एशिया कप में विकेट चटकाने के मामले में पाकिस्तान के सईज अजमल आगे हैं। अजमल ने 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, एशिया कप में सबसे ज्यादा 33 विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लिए हैं, लेकिन इस खबर में हम सिर्फ भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। 

सबसे बेहतरीन गेंदबाजी किसने की?

वीरेन्द्र सहवाग

वीरेन्द्र सहवाग – फोटो : सोशल मीडिया

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम है। खास बात यह है कि सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से कमाल किया था। वीरू ने इस मैच में छह रन देकर चार विकेट लिए थे। पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 48 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उन्होंने सहवाग से एक विकेट ज्यादा लिया था, लेकिन 42 रन ज्यादा दिए थे। मैच के नजरिए से सहवाग की गेंदबाजी ज्यादा उपयोगी थी।