रायपुरः आज भाजपा का हल्ला बोल, घड़ी चौक, सिविल लाइंस जैसी 7 सड़कें बंद, रोड पर रखे बड़े कंटेनर्स; देर शाम मशाल लेकर निकलीं पुरंदेश्वरी 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का बुधवार की दोपहर कांग्रेस के खिलाफ बड़ा सियासी प्रदर्शन होने जा रहा है। हल्ला बोल नाम का ये कार्यक्रम बेरोजगारी के मुद्दे पर है। शहर की घड़ी चौक, सिविल लाइंस, फायर ब्रिगेड चौक (सुभाष स्टेडियम के पास) कालीबाड़ी के पासे निगम मुख्यालय वाला इलाका और इसे चारों ओर से सड़कों को बंद कर दिया है। इस हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंच रहे हैं।

रायपुर के नगर निगम मुख्यालय के बाहर भाजपा के नेताओं की सभा होगी। यहां तेजस्वी सूर्या सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा नेताओं का जत्था मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए आगे बढ़ेगा। पुलिस और नेताओं के बीच झड़प के आसार हैं। सिविल लाइंस इलाका जहां मुख्यमंत्री का निवास है, उस ओर जाने वाली सभी सड़कों को हर तरफ से बंद कर दिया गया है।

सडक पर पीले मार्क बैरीकेड्स हैं।

सडक पर पीले मार्क बैरीकेड्स हैं।

इसी जगह पर निगम मुख्यालय के पास होनी है बीजेपी की सभा।

इसी जगह पर निगम मुख्यालय के पास होनी है बीजेपी की सभा।

इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ की भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल सड़कों पर उतरे। सभी के हाथों में मशाल थी। कांग्रेस के खिलाफ सियासी लौ सुलगाते हुए ये नेता रायपुर के भाजपा कार्यालय से जय स्तंभ चौक तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। यहां सभी ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों के हक के लिए संघर्ष करने का एलान किया।

हर तरफ से बैरीकेडिंग।

हर तरफ से बैरीकेडिंग।

आज इन सड़कों का इस्तेमाल न करें

  1. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
  2. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
  3. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
  4. शास्त्री चौक से खजाना चौक
  5. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  6. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
  7. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक
मोतीबाग वाली सड़क रात से बंद कर दी गई।

मोतीबाग वाली सड़क रात से बंद कर दी गई।

ये सड़कें खुली रहेंगी

  • शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवाजाही करें ।
  • शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की ओर जा सकते हैं।
  • कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं ।
  • सर्किट हाउस से कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक जा सकते हैं।
रायपुर घड़ी चौक पर रख दिए गए कंटेनर्स

रायपुर घड़ी चौक पर रख दिए गए कंटेनर्स

पहली बार कंटेनर वाली बैरिकेडिंग
बड़ी-बड़ी शिप या ट्रक में एक्सपोर्ट इम्पोर्ट में इस्तेमाल होने वाले कंटेनर्स का इस्तेमाल भाजपा नेताओं को रोकने के लिए किया जा रहा है। घड़ी चौक के पास टीन शीट से बैरिकेडिंग की गई है, इसके अलावा कंटेनर्स भी रखे गए हैं। इस तरह की बैरिकेडिंग संभवत: पहली बार की गई है।

अफसरों से भाजपा की ठनी
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन प्रदेश के अफसरों को चुनौती दे चुके हैं। उन्होंने आंदोलन से पहले दिए गए बयान में कहा था- भाजपा युवा मोर्चा ने जो प्रदेश में आंदोलन किए वो अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। मैं छत्तीसगढ़ के प्रशासन को अफसरों को चुनौती देता हूं, कृपया करके मेरे युवाओं को किसी भी प्रकार से परेशान करने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से ये आंदोलन दूसरा रूप ले लेगा। हमारे आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से चलने दें। अगर प्रशासन के लोग दबंगई करेंगे तो भारी नुकसान चुकाना पड़ेगा। हमारे आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से करने में सहयोग करें।