दुबई। एशिया कप में रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। उससे पहले दोनों देशों के क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों ने बयानबाजी शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा चर्चा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की हो रही है। बाबर ने बहुत कम समय में अपना नाम कमा लिया है और उनकी तुलना कोहली से होती है, लेकिन इससे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकमर इत्तेफाक नहीं रखते हैं। अकरम का मानना है कि कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उनसे बाबर की तुलना जल्दबाजी होगी।
विराट पिछले दो वर्षों में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन दिग्गज वसीम अकरम को लगता है कि भारत के पूर्व कप्तान सर्वकालिक महानों में से एक हैं और बाबर आजम की उनके साथ तुलना नहीं करनी चाहिए। बाबर अभी विराट के बराबर नहीं पहुंचे हैं। कोहली ब्रेक के बाद वापसी करने के लिए तैयार है। उन्होंने अपना पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था। तब विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था।
वसीम अकरम – फोटो : सोशल मीडिया
‘कोहली की आलोचना अनावश्यक’
अकरम ने कहा, ”मुझे सबसे पहले यह कहना है कि कोहली के खिलाफ भारतीय प्रशंसकों की आलोचना अनावश्यक है। वह न केवल इस युग के महानतम में से एक हैं, बल्कि अभी भी वह खेलने के लिए उपयुक्त हैं। मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में उनका नाम है। जैसा कि लोग कहते कि क्लास हमेशा रहता है तो कोहली के साथ भी वही बात है। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापस नहीं आएंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट में जरूर वापसी करेंगे।”
पहले भी होती थी खिलाड़ियों की तुलना: अकरम
अकरम ने आगे कहा, ”जहां तक बाबर और विराट की तुलना की बात है तो यह स्वभाविक है। जब हमलोग खेलते थे तो लोग इंजमाम उल हक, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की तुलना करते थे। उनसे पहले सुनील गावस्कर, जावेद मियांदाद, गुंडप्पा विश्वनाथ और जहीर अब्बास में तुलना होती थी। बाबर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास सही तकनीक है। वह रनों का भूखा है और फिट है। वह अभी भी एक युवा कप्तान है, लेकिन बहुत तेजी से सीख रहा है। हालांकि, विराट के साथ तुलना करना जल्दबाजी होगी।”
विराट कोहली और बाबर आजम – फोटो : सोशल मीडिया
‘सही रास्ते पर हैं बाबर’
अकरम ने आगे कहा, “बाबर जहां विराट कोहली हैं, वहां पहुंचने के लिए सही रास्ते पर हैं, लेकिन इस समय उनसे उनकी तुलना करना जल्दबाजी होगी। बाबर आधुनिक महान खिलाड़ियों में से एक बनने के लिए बिल्कुल सही रास्ते पर हैं।”
एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में कुल तीन टीमें हैं, भारत और पाकिस्तान के अलावा क्लालिफायर राउंड में जीतने वाली टीम इस ग्रुप में जगह बनाएगी। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे।
टी-20 विश्व कप के दौरान विराट कोहली, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान – फोटो : सोशल मीडिया
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।