बेमेतरा। बेमेतरा जिले में दो सगी बहनों की अचानक मौत हो गई है। जहरीले जीव के काटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला थान खम्हरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम श्यामपुर कांपा का है। यहां दो सगी बहनें अपने घर में परिवार के साथ जमीन पर सोई थीं। इसी बीच बड़ी बहन कुमारी रानी गोड़ (12 वर्ष) रात करीब 1 बजे उठी और घबराहट की शिकायत की। उसके माता-पिता ने उसे समझा-बुझाकर सुला दिया।
बड़ी बहन रानी की मौत।
दो बच्चियों की मौत से परिवार में मातम
जब लड़की के पिता गोविंद गोड़ सुबह 4 बजे उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी छोटी बेटी इंद्राणी (9 वर्ष) के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। उन्होंने उसे देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। वहीं बड़ी बहन रानी की हालत भी गंभीर लग रही थी। इसके बाद घबराए परिजन तत्काल उसे थान खम्हरिया में निजी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान बड़ी बेटी की भी मौत हो गई। दो बच्चियों की मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम फैल गया।
छोटी बहन इंद्राणी की भी मौत।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजहों का हो सकेगा खुलासा
खबर मिलने पर शासन-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और निजी अस्पताल के डॉक्टर और मृतक बहनों के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने गांव का दौरा भी किया। फिलहाल थान खम्हरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अतिरिक्त कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी जहरीले जीव के काटने से मौत होना लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वे खुद उनके गांव जाकर घर का मुआयना करेंगे।