कोरबा। बिलासपुर रेंज के विभिन्न थाना-चौकियों में जप्त 4 टन से अधिक गांजा को बालको के विद्युत संयंत्र में नष्ट किया गया। इसे कोयला के साथ मिलाकर विद्युत उत्पादन में उपयोग लिया गया और लगभग 5 मेगावाट बिजली इस मिश्रण से उत्पादित की गई। इनके अलावा अन्य नशीले पदार्थों का भी नष्टीकरण किया गया।
बता दें कि मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु बिलासपुर रेंज स्तर पर 4 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी का गठन किया गया है जिनके द्वारा बिलासपुर रेंज के कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़ व मुंगेली जिलो के नष्टीकरण योग्य कुल 190 प्रकरणों में जप्त 4.111 टन गाँजा, 131 नग पौधा, 14554 नग टेबलेट, 3600 नग कफ सिरप, 2 ग्राम ब्रॉउन शुगर व 347 नग इंजेक्शन के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, सदस्य श्रीमती पारुल माथुर पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बिलासपुर, संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक कोरबा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कोरबा अंकुर साहू एवं पंचों की उपस्थिति में दिनांक 22.08.2022 को बालको पावर प्लांट कोरबा में विधिवत जलाकर किया गया।