शाहबाज अहमद, ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी
हरारे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार (22 अगस्त) को हरारे में खेला जाएगा। टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब कप्तान केएल राहुल और कोच वीवीएस लक्ष्मण तीसरे मुकाबले में प्रयोग कर सकते हैं। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सीरीज में अब खेलने का मौका नहीं मिला।
ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के साथ ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को अब तक प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया है। तीनों को अब तक वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ऋतुराज ने नौ टी20 मैच खेले हैं। राहुल और शाहबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है। आवेश को भी जिम्बाब्वे में वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है। वह वेस्टइंडीज दौरे पर एक मैच खेले थे। अब देखना है कि टीम प्रबंधन बदलाव करता है या नहीं।
ऋतुराज गायकवाड़ – फोटो : सोशल मीडिया
भारत के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि अगर ऋतुराज और राहुल त्रिपाठी को मौका नहीं दिया जाता है तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। उन्होंने कहा, ”मुझे यह नहीं पता कि ज्यादा बदलाव होगा या नहीं, लेकिन शाहबाज को मौका मिल सकता है। वहीं, ऋतुराज और राहुल लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अगर उन्हें मौका नहीं दिया जाता है तो यह नाइंसाफी होगी।”
भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर है। दोनों मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हर क्षेत्र में परास्त किया। उसके सामने मेजबान टीम अब फिसड्डी ही साबित हुई है। भारत अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर प्रयोग कर रहा है। वह इसे जारी रख सकता है। राहुल ने दोनों मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौके दिए हैं। अब देखना है कि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को वह प्लेइंग इलेवन में लाते हैं या नहीं।
केएल राहुल – फोटो : सोशल मीडिया
प्रतिभाशाली शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है उससे वह संतुष्ट नहीं होंगे। उनके पास इस सीरीज में जिम्बाब्वे में बड़ी पारी खेलने का अंतिम मौका होगा। राहुल ने पिछले मैच में धवन के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं खेल सके थे। इस मैच में राहुल एक बड़ी पारी खेलकर एशिया कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगे।
दोनों टीमें:
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे काइटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।