नई दिल्ली। भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर करीब चार साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर लीग में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और इरफान पठान जैसे पूर्व साथियों के साथ खेलते दिखाई देंगे।
गौतम गंभीर – फोटो : IPL/BCCI
गंभीर ने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 17 सितंबर से आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लेने के लिए हां कह दिया है। मैं एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जाने के लिए उत्साहित हूं। विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के साथ फिर से खेलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी।”
गौतम गंभीर – फोटो : सोशल मीडिया
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा, ”क्रिकेट के मैदान पर गंभीर के योगदान को कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने देश को वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया है। गौतम के आने से लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अनुभव और बेहतरीन होने वाला है।”
गौतम गंभीर एमएस धोनी – फोटो : ट्विटर
लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत 17 सितंबर को होगी। गंभीर ने 2003 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार देश का प्रतिनिधित्व किया था। वह आखिरी बार पेशेवर क्रिकेट दिल्ली के लिए खेले थे। 2018 में छह से नौ दिसंबर तक दिल्ली और आंध्रा के बीच खेला गया प्रथम श्रेणी मैच गंभीर के करियर का आखिरी मुकाबला था। उसके बाद से पहली बार वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।
सहवाग-गंभीर – फोटो : सोशल मीडिया
गंभीर ने 58 टेस्ट में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए। इस दौरान नौ शतक और 22 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। 147 वनडे में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए। इस दौरान 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाने में सफल रहे। अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो 37 मैचों में 27.41 की औसत और 119.02 की स्ट्राइक रेट से गंभीर ने 932 रन बनाए थे। उन्होंने सात अर्धशतक भी जड़े थे।
गौतम गंभीर – फोटो : सोशल मीडिया
लीग ने क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कैलिस जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को जोड़ा है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी सीजन छह भारतीय शहरों, कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ, जोधपुर और राजकोट में खेला जाने वाला है।