कोरबा। इन दिनों कोरबा जिले में सर्पदंश के मामले में काफी इजाफा हुआ है. आए दिन एक ना एक मरीज सर्पदंश के शिकार होकर जिला अस्पताल पहुंच रहा हैं. बीते 5 वर्षों के अगर आंकड़े निकाले जाएं तो सांप के काटे जाने के मामले में 3 गुना वृद्धि हुई है.
बीती रात खाट पर सो रहे एक दंपत्ति को एक विषैले सर्प ने काट लिया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई. पति पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
शहर से सटे ग्राम दादर में राजकुमार और उसकी पत्नी राजकुमारी एक ही बिस्तर पर सोए हुए थे. तकरीबन रात 2 बजे राजकुमारी को करैत सर्प ने काट लिया. उसे कुछ पल के लिए लगा कि मौसमी कीड़े ने काटा होगा, जिसके बाद वह बिस्तर से उठ खड़ी हुई.
इसी दरमियान राजकुमार ने भी उठने का प्रयास किया, तभी उसके हाथ को करैत सांप ने काट दिया, जिसके बाद राजकुमार ने गुस्से में आकर करैत सांप को वहीं डंडे से पीट कर मार दिया और आग से जला दिया.
इसके बाद परिजनों ने 108 की मदद से सर्पदंश शिकार दंपत्ति को जिला अस्पताल लाया. जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. आईसीयू में भर्ती किया गया है. दोनों का उपचार जारी है.