एथलेटिक्स में आज भारत ने दो पदक जीते, पैदल चाल में प्रियंका, स्टीपलचेज में अविनाश को रजत; रेसलिंग में विनेश फोगाट और रवि दहिया सेमीफाइनल में 

Commonwealth Games 2022 Day 9 Live Updates Events Results from Birmingham CWG News Updates in Hindi

(बाएं) प्रियंका दस हजार मीटर पैदल चाल के दौरान और (दाएं) अविनाश तीन हजार मीटर स्टीपलचेज के दौरान – फोटो : सोशल मीडिया

बर्मिंघम। कॉमेनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। प्रियंका गोस्वामी ने भारत के लिए दिन का पहला मेडल जीता है। उन्होंने विमेंस 10 हजार मीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 43.38 मिनट में अपनी रेस पूरी की। ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा ने 42.34 मिनट का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, केन्या की एमिली 43.50.86 मिनट में रेस पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं। दिन का दूसरा मेडल पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने भी सिल्वर मेडल जीत लिया है। वहीं, रवि दहिया ने 1 मिनट 14 सेकेंड में न्यूजीलैंड के पहलवान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

रेसलिंग में भारत की विनेश फोगाट और पूजा सिहाग सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में विनेश ने नाइजीरिया की मर्सी एडेकुओरे को 6-0 से हराया। वहीं, पूजा सिहाग ने न्यूजीलैंड की पहलवान को 5-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। मेंस 74 KG कैटेगरी में

10 हजार मीटर की वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रियंका इस अंदाज में नजर आईं।

10 हजार मीटर की वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रियंका इस अंदाज में नजर आईं।

अमित पंघाल ने बॉक्सिंग के मेंस 51Kg वेट कैटेगरी में जाम्बिया के पैट्रिक चिनेयम्बा को 5-0 से हरा दिया है।

अमित पंघाल ने 5-0 के अंतर से आसानी से मुकाबला जीत लिया।

अमित पंघाल ने 5-0 के अंतर से आसानी से मुकाबला जीत लिया।

भारत की नीतू बॉक्सिंग के 48Kg वेट कैटेगरी में कनाडाई प्रियंका ढिल्लन के खिलाफ सेमीफाइनल जीत गई हैं। नीतू ने कनाडाई बॉक्सर को 5-0 से हराया है।

नीतू के सामने कनाडा की पहलवान की एक नहीं चली और उन्होने आसानी से मैच जीत लिया।

नीतू के सामने कनाडा की पहलवान की एक नहीं चली और उन्होने आसानी से मैच जीत लिया।

मेंस और विमेंस रेसलिंग में जीता भारत
मेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग के 74Kg कैटेगरी में नवीन ने विरोधी ओगबोन्ना जॉन को हरा दिया है। नवीन ने मुकाबला 13-3 के बड़े अंतर से जीता। उन्होंने राउंड ऑफ 16 में शानदार जीत हासिल की। विमेंस रेसलिंग के 50Kg वेट कैटेगरी में पूजा गहलोत ने टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने 12-2 के बड़े अंतर से मैच जीता।

शाम 4:30 बजे बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु का मैच शुरु होगा। मेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग के 57 kg वेट कैटेगरी में अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलने रवि दहिया मैदान में उतरेंगे।

बॉक्सिंग और रेसलिंग जैसे खेलों में हिंदुस्तान को पदकों की आस है। दोपहर 3:30 बजे से विमेंस टी-20 क्रिकेट सेमीफाइनल्स में इंडिया और इंग्लैंड की टक्कर हो रही है।

टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचे शरत कमल
शरत कमल टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने सिंगापुर के यंग आईजैक के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की है। शरत ने यह मुकाबला 11-6, 11-7, 11-4, 11-7 के अंतर जीता।

शाम 7:15 बजे से बॉक्सिंग के ओवर 50 Kg (लाइट फ्लायवेट) में निखत जरीन और सवन्ना अल्फिया आमने-सामने होंगी। निखत आज सेमीफाइनल जीतकर गोल्ड की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाना चाहेंगी। रात 8 बजे से बॉक्सिंग के ओवर 60 Kg लाइट फ्लायवेट कैटेगरी में जैस्मीन और जेम्मा पेग का मैच होगा।

शाम 6 बजे शरत और श्रीजा की जोड़ी टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी।

अब मेडल टैली पर एक नजर डालिए।