रायगढ़: अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत; उधर दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत

रायगढ़ । जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई, तो दूसरे केस में एक बाइक चालक ने सामने से आ रही बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना के बाद संबंधित पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

पहली घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। जिसमें खड़गांव का रहने वाला नवरत्न राठिया 30 साल कल शाम अपने परिचित ग्राम बायसी निवासी कमलेश राठिया 17 साल के साथ धरमजयगढ़ से खरसिया रोड पर किसी काम से जा रहा था।

तभी तपन ढाबा के आगे मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सड़क से उतर गई और जामुन के पेड़ से जबरदस्त ढंग से टकरा गई। इससे दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट पहुंची और खून निकलने लगा।

कुछ ही देर में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लगी, तो काफी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।

एक दिन पहले लोगों को चौपाल में समझाईश दी गई थी, कि वाहन चालते समय हेलमेट का उपयोग किया जाए, अगर दोनों युवक हेलमेट पहने होते तो बड़ी घटना टल सकती थी। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

दूसरी घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। जिसमें ग्राम घुरनपाली का रहने वाला कलशराम यादव 31 साल कल अपने बाइक पर सवार होकर ससुराल सराईपाली रेंगाली ओड़िसा जाने के लिए निकला था। तभी कलशराम के भाई को सूचना मिली कि उसके भाई का एक्सिडेंट हो गया है। जिसके बाद कलशराम का भाई कैलाश यादव बाघाडोला उद्यान के आगे मोड़ के पास पहुंचा और देखा कि कलशराम की बाइक पड़ी हुई है।

इसके अलावा वहां एक और बाइक है। ऐसे में तत्काल कलशराम का भाई पुसौर अस्पताल जाकर देखा, तो उसे पता चला कि कलशराम के सिर, कमल में गंभीर चोट पहुंचने से उसकी मौत हो चुकी है।

इसके बाद कैलाशराम ने मामले की सूचना थाना में देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया कि सामने से आ रही बाइक के चालक ने कलशराम को जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दिया है। जिसके कारण उसकी मौत हुई है। जहां पुलिस ने मामले में बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।