छत्तीसगढ़: अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, 30 जख्मी; 6 की हालत गंभीर

दंतेवाड़ा। जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई। जबकि 30 ग्रामीण घायल हैं। जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर है। एक महिला की उंगलियां भी कट गईं। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम का कार्यक्रम है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करने पहुंच रहे हैं। शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के जरिए दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था।

इसी बीच पालनार के पास पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। जिससे ग्रामीणों के बीच चीख-पुकार मच गई। वो खून से लहूलुहान हो गए। हादसे में 30 लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है। फिलहाल, कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।