
रायपुर । रायपुर में 6 दोस्तों ने शहर के तीन अलग-अलग जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लड़कों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों को निशाना बनाया। चाकू अड़ाकर उनसे मोबाइल अंगूठी और कैश छीन लिए।
2 घंटे में लगातार एक के बाद एक लूट की घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव हो गई। आरोपियों को 10 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर चाकू अड़ाकर अंगूठी, कैश छीन कर फरार हो गए आरोपी।
लूट की पहली घटना
न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला है। जहां शुक्रवार सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले छद्दू लाल यादव के साथ लूट हुई। प्रियदर्शनी नगर के पास दो गाड़ियों में 6 लड़के सवार होकर आए। लड़कों ने उन पर चाकू अड़ा दिया।
फिर वह जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे रुपए और मोबाइल छीन लिया और फौरन मौके से फरार हो गए।
2 अलग-अलग जगह लूट
उन्हीं आरोपियों ने फिर लूट की 2 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर चौक और तेलीबांधा क्षेत्र के फुण्हर चौक के पास की घटना है।
जहां मॉर्निंग वॉक निकले हुए दो अलग-अलग व्यक्तियों से 2 घंटे के भीतर लूट हो गई। यह लूट इस मामले की भी शिकायत पुलिस के पास पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चाकू दिखाकर अंगूठी, कैश और मोबाइल लूट लिया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें आरोपियों की पहचान हुई।
क्राइम ब्रांच ने 100 से ज्यादा CCTV चेक किए
शहर में सिलसिलेवार हुई लूट के बाद रायपुर SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने ASP संदीप मित्तल समेत क्राइम ब्रांच को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल के आसपास और आरोपियों के भागने के रूट के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक लिए। इस दौरान पुलिस ने एक पुराने लुटेरे तेलीबांधा निवासी राहुल गौन्द्रे को पहचान लिया। उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई।
आरोपी ने 5 अन्य का नाम बताया
पुलिस को पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि सभी ने लूट अपने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए की थी। आरोपी राहुल ने मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे और मोहम्मद ताहिर खान का नाम बताया।
जिसके बाद पुलिस ने राहुल समेत 4 अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में छठवां आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं।