
कोलकाता। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेंगी। कोलकाता इस बार अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी, जबकि आरसीबी की नजरें अपना पहला खिताब हासिल करने पर टिकी होंगी।
कोलकाता और आरसीबी दोनों ही जीत के साथ शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इस मैच में सभी की निगाह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर टिकी रहेंगी जिसमें उनका सामना आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से होगा। चक्रवर्ती ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सॉल्ट पिछले सीजन तक केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वह बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे।
नरेन-डिकॉक करेंगे ओपनिंग?
पिछले सीजन केकेआर के लिए सॉल्ट के साथ सुनील नरेन पारी का आगाज करने उतरते थे, लेकिन अब केकेआर के पास क्विंटन डिकॉक उपलब्ध हैं जो नरेन के साथ ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। नरेन को ओपनिंग में उतारने का फैसला पूर्व मेंटर गौतम गंभीर का था जो अब टीम के साथ नहीं है क्योंकि वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बन चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नरेन ही ओपनिंग करने आएंगे या नए मेंटर ड्वेन ब्रावो कोई नई रणनीति बनाएंगे। नरेन ओपनर के तौर पर सफल रहे हैं, ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि उन्हें निचले या मध्यक्रम में भेजा जाए।
रहाणे-पाटीदार होंगे आमने-सामने
कोलकाता की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगी क्योंकि टीम को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, आरसीबी की अगुआई रजत पाटीदार करेंगे। रहाणे छह साल बाद आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे और उनके पास खिताब बचाव रखने की कठिन चुनौती होगी। आरसीबी में हमेशा की तरह इस बार भी स्टार खिलाड़ी भरे हुए हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि टीम का रवैया कैसा रहता है।
नई टीम के साथ संयोजन भी होगा अलग
आरसीबी और केकेआर में इस बार कई नए खिलाड़ी शामिल हैं जिससे पिछली बार की तुलना में संयोजन भी अलग होगा। दोनों ही टीमों की ओपनिंग जोड़ी नई होगी। आरसीबी में पारी की शुरुआत करने कोहली के साथ सॉल्ट आ सकते हैं जो टीम को तेज शुरुआत दिलाने का माद्दा रखते हैं। वहीं, मध्यक्रम में आरसीबी के पास देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, केकेआर के लिए मध्यक्रम में रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल हैं।
आरसीबी और केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
आरसीबीः विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
केकेआरः क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।