
रायपुर। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 (आईएमएलटी20) के खिताबी मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट से भिड़ गए। रविवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें इंडिया मास्टर्स की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।
क्यों हुआ विवाद?
इंडिया मास्टर्स की पारी के दौरान युवराज और बेस्ट के बीच कहासुनी हुई। बेस्ट अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर जाना चाहता थे। हालांकि, युवराज ने इस बारे में अंपायर को जानकारी दी और बेस्ट को वापस मैदान पर आना पड़ा जो उन्हें अच्छा नहीं लगा। यह घटना 13 ओवर के बाद की है। मैदान पर वापस आते ही बेस्ट युवराज की ओर बढ़े और उनके साथ बहस करने लगे। इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को अंगुली दिखा रहे थे। मामला बढ़ता देखकर अंपायर और वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया।
रायुडू के दम पर इंडिया मास्टर्स बना विजेता
अंबाती रायुडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। रायपुर में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन लारा की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर 149 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली टीम अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग टी20 के पहले संस्करण की विजेता टीम बन गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज ने 11 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए। रायुडू और सचिन तेंदुलकर ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 47 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी हुई। सचिन ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए और कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर पुराने दिनों की याद दिलाई। रायुडू ने दूसरे छोर से मोर्चा संभाले रखा और 50 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। भारत के लिए गेंदबाजी में विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और 26 रन देकर तीन विकेट लिए। रायुडू को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।