
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला गया था। इस दौरान टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वियों को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त कर दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर बात की है। उन्होंने अमेरिकी पॉकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक इंटरव्यू में खेलों पर बात की।
‘खेलों में पूरी दुनिया को एक साथ लाने की शक्ति है’
पीएम ने कहा उन्हें लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जा देने और लोगों को एक साथ लाने की शक्ति है। इस दौरान मोदी से जब भारत और पाकिस्तान में से बेहतर टीम को चुनने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें खेल की बारीकियां नहीं पता हैं और इस पर केवल विशेषज्ञ ही टिप्पणी कर सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान पीएम ने कहा- मुझे लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जा देने की शक्ति है। खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एक साथ लाती है। इसलिए मैं कभी नहीं चाहूंगा कि खेलों को बदनाम किया जाए। मेरा मानना है कि खेल मानव विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। वह केवल खेल नहीं हैं, वह लोगों को गहरे स्तर पर जोड़ते हैं।
भारत और पाकिस्तान में कौन सी टीम बेहतर है?
इस दौरान पीएम ने भारत और पाकिस्तान मैच की राइवलरी पर भी बात की। उन्होंने कहा- अब इस सवाल पर आते हैं कि कौन बेहतर है और कौन नहीं। जब खेल की तकनीक की बात आती है, तो मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूँ। केवल वे ही इसके निर्णायक हो सकते हैं जो इसमें विशेषज्ञ हैं। वे ही तय कर सकते हैं कि कौन सी टीम सर्वश्रेष्ठ है और कौन से खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन कभी-कभी, परिणाम खुद ही सब कुछ बता देते हैं। कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था और परिणाम से पता चला कि कौन सी टीम बेहतर थी। इसी से हमें पता चला।
मेसी को बेहतर फुटबॉलर मानते हैं पीएम मोदी
इस पॉडकास्ट में पीएम से सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को लेकर भी सवाल पूछा गया। पीएम ने बताया कि 80 के दशक में डिएगो माराडोना को लोग जानते थे और अब हर कोई लियोनल मेसी को जानता है।