छत्तीसगढ़: महतारी वंदन पर विपक्ष का वॉकआउट, कांग्रेस विधायक बोले-3,971 महिलाओं को एक भी बार नहीं मिला भुगतान

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को महतारी वंदन योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विपक्ष की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया, लेकिन कांग्रेस विधायक इस मामले पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने वॉकआउट कर दिया। सदन छोड़कर सभी बाहर चले गए।

लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन के सवाल पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि आज फिर वही बात को बोलेंगे तो फिर कहेंगे कि पूर्ववर्ती सरकार पर क्यों चले जाते हैं। जवाब सुनकर CM साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह मुस्कुराने लगे, लेकिन विपक्ष ने हंगामा कर दिया।

विक्रम मंडावी ने महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जवाब नहीं दे रही हैं। - Dainik Bhaskar

विक्रम मंडावी ने महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जवाब नहीं दे रही हैं।

अब जानिए सदन में सवाल-जवाब और बवाल

कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी ने पूछा- महतारी वंदन योजना के कितने हितग्राही हैं, जिन्हें एक भी बार भुगतान नहीं मिला है, उन्हें भुगतान किस कारण से नहीं मिला है? लक्ष्मी राजवाड़े- 69 लाख से ज्यादा को भुगतान किया गया है। विक्रम मंडावी- 3,971 ऐसे लोग हैं, जिन्हें एक भी राशि का भुगतान नहीं हुआ है, आपके विभाग ने जानकारी दी है ? लक्ष्मी राजवाड़े- 3,971 हितग्राहियों को अब तक एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। उनके बारे में स्थिति यह है कि इन हितग्राहियों को आधार में बैंक खाता लिंक ना होना, खाते में किसी तरह की रूकावट होने, आधार कार्ड धारक की मृत्यु होने जैसे सिचुएशन की वजह से भुगतान नहीं हो पाया है।

मंत्री ने बताया कि 3 हजार से ज्यादा लोगों को योजना का पैसा जिन कारणों से नहीं मिला उन्हें सुधारा जाएगा। - Dainik Bhaskar

मंत्री ने बताया कि 3 हजार से ज्यादा लोगों को योजना का पैसा जिन कारणों से नहीं मिला उन्हें सुधारा जाएगा।

विक्रम मंडावी- एक भी किस्त का जिन्हें भुगतान नहीं हुआ है, उनको राशि देने के लिए सरकार क्या काम कर रही है। क्या योजना है आगे? लक्ष्मी राजवाड़े- जो आवेदन भरे हुए हैं, उनकी बात कर रहे हैं या नए लोगों की बात कर रहे हैं?

इस दौरान बीच में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जो पेंडिंग है, उनका निराकरण कब तक होगा, पेमेंट कब हो जाएगा यह पूछा जा रहा है।

लक्ष्मी राजवाड़े- सूचना के आधार पर सुधार करेंगे और राशि उनके खाते में चली जाएगी। विक्रम मंडावी- महतारी वंदन योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिस तरीके से मंत्री बात कह रही हैं गड़बड़ी हो रही है?

डॉ रमन सिंह ने कहा आपके पास कोई लिखित शिकायत है तो दे दीजिए।

जब मंत्री ने कह दिया कि पूर्ववर्ती सरकार की बात है तो उमेश पटेल ने हैरानी जताई और सरकार को जिम्मेदार बताया। - Dainik Bhaskar

जब मंत्री ने कह दिया कि पूर्ववर्ती सरकार की बात है तो उमेश पटेल ने हैरानी जताई और सरकार को जिम्मेदार बताया।

उमेश पटेल- 3,971 लोगों को एक बार भी भुगतान नहीं हुआ है। 1 साल हो गए यह योजना चलते हुए, जो त्रुटि है उसे सुधार नहीं कर पाए तो कितना जल्दी करेंगे? लक्ष्मी राजवाड़े- आज फिर वही बात को बोलेंगे तो फिर कहेंगे कि पूर्ववर्ती सरकार पर क्यों चले जाते हैं? उमेश पटेल- यह तो आपके सरकार के समय की त्रुटि है।

भूपेश बघेल, चरणदास महंत समेत सभी कांग्रेसी विधायक सदन छोड़कर चले गए। - Dainik Bhaskar

भूपेश बघेल, चरणदास महंत समेत सभी कांग्रेसी विधायक सदन छोड़कर चले गए।

इसके बाद सभी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा का दिया। भ्रष्टाचार बंद करो के नारे लगाए गए। हंगामे को देखते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि आप लोग धैर्य से जवाब सुनिए। मंत्री धैर्य से जवाब दे रही हैं। डॉ रमन सिंह ने फिर मंत्री से कहा कि पहले की बात को छोड़िए, समय सीमा बताइए आप कब तक करेंगे।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि जो कमियां आ रही हैं, उसे तत्काल दिखवा लिया जाएगा, लेकिन ये सुनकर कांग्रेस विधायक शांत नहीं हुए। सभी हंगामा करते और नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गए। इसके बाद डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा की।