विश्व कप की तरह इस बार क्यों नहीं हुआ सम्मान समारोह? खिलाड़ी चुपचाप स्वदेश लौटे; सामने आई जानकारी

Indian team won't have a felicitation ceremony after their Champions Trophy win players slowly returning home

नई दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित भारतीय टीम के कुछ सदस्य चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत के बाद स्वदेश लौट आए हैं। लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीतने के बाद रोहित सोमवार की रात मुंबई उतरे। टीम के अन्य सदस्य भी देश के अलग-अलग शहरों में उतरे जिससे प्रशंसकों के बीच यह चर्चा होने लगी कि टी20 विश्व कप की तरह इस बार सम्मान समारोह आयोजित क्यों नहीं किया गया?

खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले मिलेगा आराम 
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीमों से जुड़ने से पहले एक सप्ताह के विश्राम का मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, ‘अधिकतर खिलाड़ी और उनके परिवार सोमवार को दुबई से रवाना हो गए थे। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कुछ दिनों के लिए वहां रुक गए हैं।’

गंभीर दिल्ली पहुंचे थे 
गंभीर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा सोमवार की रात दिल्ली पहुंचे थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रविवार की रात ही दुबई में होटल से निकल गए थे। मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर 16 मार्च को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स टीम से जुड़ेंगे। श्रेयस इस बार पंजाब की कप्तानी संभालेंगे। भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। 

खिलाड़ियों ने आराम को दी प्राथमिकता
दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के कारण खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी है। बीसीसीआई की भी किसी तरह का सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना नहीं है जैसा कि उसने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम के स्वदेश लौटने पर किया था। भारतीय टीम तब वेस्टइंडीज से विशेष विमान से स्वदेश लौटी थी और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। पीएम से मुलाकात के बीच टीम मुंबई आई थी और खुली बस में खिलाड़ियों ने विजय परेड में हिस्सा लिया था। परेड के बाद बीसीसीआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सम्मान समारोह आयोजित किया था।