
दुबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। 25 साल बाद एक बार फिर यह दोनों टीमें आईसीसी के सीमित ओवर प्रारूप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने आईं। इस मैच में ग्लैमर का तड़का भी लगा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल चार विकेट से अपने नाम किया। टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई।
भारत की चार विकेट से जीत
गेंदबाजों के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत ने इस तरह 2013 के बाद इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम ने चार विकेट शेष रहते जीता। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी के दम पर 49 ओवर में छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मैच के दौरान कैमरामैन भी खासा चर्चे में रहे। दरअसल, मुकाबले के दौरान कैमरामैन ने स्टेडियम में मौजूदा महिला फैंस पर कई बार फोकस किया। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर इसको खूब ट्रोल किया। कुछ फैंस ने तो कैमरामैन की सैलरी बढ़ाने को भी कहा।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में ग्लैमर का तड़का भी लगा। यहां देखिये तस्वीरें…















