
दुबई। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट गंवाकर 249 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रन ही बना सकी। हालांकि, जब तक केन विलियम्सन क्रीज पर थे तब तक डर बना हुआ था। एक छोर से विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर पर विलियम्सन जमे हुए थे। उन्होंने 120 गेंद में सात चौके की मदद से 81 रन की पारी खेली और सातवें विकेट के रूप में 41वें ओवर में आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। मैच के बाद विराट कोहली अक्षर के पैर छूते दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, अक्षर ने 41वें ओवर में विलियम्सन को स्टंप कराया था। अक्षर की गेंद पर बड़े शॉट लगाने की कोशिश में विलियम्सन क्रीज से बेहद आगे निकल आए, लेकिन गेंद उनके बल्ले को मिस करते हुए विकेटकीपर राहुल के दस्ताने में गई और राहुल ने गिल्लियां बिखेर दीं। यह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर समेट दिया। मैच के बाद विराट कोहली चलते हुए अक्षर के पास और उनके पैर को करीब-करीब छू लिया था। अक्षर ने फिर विराट को उठाया और दोनों मैदान पर मजाक करते और हंसते हुए बैठ गए। इसके बाद वहां बाकी खिलाड़ी भी पहुंचे और इस मजाक में हिस्सा लिया।
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। भारत का ग्रुप चरण में अजेय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे। वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
दिलचस्प बात यह है कि भारत इस मुकाबले में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। भारतीय टीम को चार स्पिनर उतारने का फायदा मिला क्योंकि न्यूजीलैंड के नौ विकेट स्पिनरों ने ही झटके। न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 28 रन, टॉम लाथम ने 14, डेरिल मिचेल ने 17, विल यंग ने 22, रचिन रवींद्र ने 6, ग्लेन फिलिप्स ने 12 और मैट हेनरी ने दो रन बनाए। काइल जैमिसन नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।