पाकिस्तान के कप्तान रिजवान की सफाई, टूर्नामेंट से बाहर होने की बताई वजह, महमूद ने कही यह बात

Champions Trophy: Pakistan captain Rizwan clarification on Team's Early Exit, Azhar Mahmood said this

कराची। चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के सफर का अंत हो चुका है। टीम एक भी जीत हासिल कर पाने में नाकाम रही। गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप मैच भी बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। 29 साल में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान को मजबूत अंत की उम्मीद थी, लेकिन उसने जीत के बिना अपने शर्मनाक अभियान का अंत किया। पाकिस्तान के फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं और आलोचना भी कर रहे हैं। अब पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और सहायक कोच अजहर महमूद ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सफाई दी है।

Champions Trophy: Pakistan captain Rizwan clarification on Team's Early Exit, Azhar Mahmood said this

‘गलतियों से सीख सकते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी’
पाकिस्तान को टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उसे न्यूजीलैंड (60 रन से) और भारत (छह विकेट से) से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद रिजवान ने कहा, ‘हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और अपने देश के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। उम्मीदें बहुत अधिक हैं। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह हमारे लिए निराशाजनक है।’

आगे की राह के बारे में रिजवान ने कहा, ‘आप अपनी गलतियों से ही सीख सकते हैं। हमने पिछले कुछ मैचों में गलतियां की हैं। उम्मीद है कि हम इनसे सीखेंगे। हम अब न्यूजीलैंड जाएंगे और उम्मीद करते हैं कि हम वहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने जो गलतियां पाकिस्तान में की थीं, हम उनसे सीखकर अच्छा करने की कोशिश करेंगे। हम न्यूजीलैंड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

Champions Trophy: Pakistan captain Rizwan clarification on Team's Early Exit, Azhar Mahmood said this

‘चोटिल खिलाड़ियों की वजह से पाकिस्तान को नुकसान हुआ’
पाकिस्तान के दो शीर्ष खिलाड़ी फखर जमां और सैम अयूब चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे जिससे उनका अभियान प्रभावित हुआ। रिजवान ने कहा, ‘जो खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और टीम को संतुलन प्रदान कर रहे थे, वे अचानक चोटिल हो गए। अचानक जब कोई चोटिल हो जाता है, तो टीम को परेशानी होती है।’

रिजवान ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर आपको इसके लिए भी तैयार रहना पड़ता है। एक तरफ आप कह सकते हैं कि टीम परेशान है, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हां, फखर जमां और सैम अयूब चोटिल थे, लेकिन हमें इससे सीख लेनी होगी। हम सभी बहुत निराश हैं। हम सब देश के लिए खेल रहे हैं। पाकिस्तान हमारी प्राथमिकता है और हमसे बहुत उम्मीदें हैं। हम निराश हैं और स्वीकार कर रहे हैं कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उम्मीद है कि हम और मेहनत करेंगे और वापसी करेंगे।’

Champions Trophy: Pakistan captain Rizwan clarification on Team's Early Exit, Azhar Mahmood said this

‘हमने भारत के खिलाफ खुद पर काफी दबाव डाला’
पाकिस्तान के सहायक कोच अजहर महमूद ने टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि टीम भारत के खिलाफ उनके टीम बहुत ज्यादा दबाव में थी। महमूद ने कहा, ‘हम इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं खेले। हमने इस प्रारूप में पिछले कुछ समय में अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन चोटों के कारण यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा।’

महमूद ने कहा, ‘भारत के खिलाफ हमने खुद पर काफी दबाव बनाया। हम जानते हैं कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सब अनुकूलन और जिम्मेदारी लेने के बारे में है। परिणाम हमारे लिए भी हैरान करने वाले रहे हैं। हमें उन प्रतिभाओं का समर्थन करना होगा जिसे हम पहचानते हैं ताकि आगे चलकर यह हमारे लिए अच्छा साबित हो।’