
दुबई। विराट कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार सभी लोग लंबे समय से कर रहे थे। कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली और 15 महीने बाद वनडे में सैकड़ा लगाया। कोहली का यह 51वां वनडे शतक था और भारत को जीत दिलाई थी। कोहली जब शतक की ओर बढ़ रहे थे तो दूसरे छोर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल खड़े थे। अक्षर ने बताया कि सभी की तरह वह भी हिसाब लगा रहे थे कि कोहली का शतक कैसे पूरा हो।
पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में की वापसी
कोहली के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ फॉर्म में वापसी की और 15 महीने बाद उनके बल्ले से वनडे में शतक निकला। कोहली ने इससे पहले आखिरी बार वनडे में शतक 15 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में चौथा शतक लगाया। इस टीम के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है और एक बार फिर यही देखने मिला।
अक्षर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और कोहली 86 रन बनाकर खेल रहे थे। अक्षर ने आईसीसी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा, आखिर में मैं भी उनके शतक के लिए हिसाब लगाने लग गया था। मैं उम्मीद कर रहा था कि गेंद मेरे बल्ले का किनारा लेकर न जाए। इसलिए यह काफी मजेदार था।
शाहीन ने फेंकी थी वाइड गेंदें
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हालांकि 42वें ओवर में तीन वाइड गेंदें फेंकी, जिससे कोहली के शतक की राह थोड़ी मुश्किल हो गई। इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब अक्षर के एक रन लेने पर दर्शक खुश नहीं थे क्योंकि वह चाहते थे कि कोहली अपना शतक पूरा करें। भारत को जब जीत के लिए दो रन चाहिए थे तब कोहली 96 रन पर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें छक्का जड़कर मैच समाप्त करने का इशारा किया और कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।