IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, खड़ी कर सकते हैं परेशानी

नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। दोनों टीमों के बीच ग्रुप ए का यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर जीत के साथ की है। वहीं, गत चैंपियन पाकिस्तान को पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी और उनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ होगा। पाकिस्तान अगर यह मुकाबला हार गई तो उसके लिए आगे की राह चुनौतीपूर्ण हो सकती है, जबकि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के करीब पहुंच जाएगा।

भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा खास होता है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच पर होती है। इसी वजह से इसे महामुकाबला भी कहा जाता है। दोनों टीमें अपने स्तर पर कागजों में काफी मजबूत हैं, लेकिन वैश्विक टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमेशा ही भारी रहा है। भारत को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम इंडिया के पास उस हार का बदला रहने का मौका रहेगा। हालांकि पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

बाबर आजम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने धीमी ही सही, लेकिन अर्धशतकीय पारी खेली थी। बाबर अगर ज्यादा देर क्रीज पर टिके रहे तो वह भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक आठ वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 218 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक बार अर्धशतक निकला है और बाबर का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर 50 रन है। 

मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन वह पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। रिजवान ने बाबर के साथ मिलकर 2021 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। ये मुकाबला पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था और ये दोनों बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे थे। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। रिजवान को वनडे में भारत के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। रिजवान ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले हैं और 25.50 के औसत से 51 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन रहा है। 

शाहीन अफरीदी
नई गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करने वाले शाहीन शाह अफरीदी अपने दिन किसी भी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। शाहीन भारत को पहले परेशानी में डाल चुके हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को शाहीन के खिलाफ संभलकर खेलना होगा, विशेषकर कप्तान रोहित शर्मा को जो शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज से खेलते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अपनी लहराती गेंदों से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं। 

सलमान आगा
पाकिस्तान के बल्लेबाजी ऑलराउंडर सलमान आगा शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले तथा गेंद दोनों से भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सलमान ने 28 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए थे। बाबर आजम जहां धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं सलमान ने तेज तर्रार पारी खेली थी। भारतीय गेंदबाजों को विशेषकर मध्य ओवरों में सलमान से बचकर रहना होगा और उन्हें जल्द ही पवेलियन भेजना होगा। 

नसीम शाह 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन और विल यंग के विकेट लिए थे। दुबई की पिच पर नसीम शाह घातक साबित हो सकते हैं और भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सावधानी से शॉट खेलने होंगे। नसीम ने भारत के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेले हैं और तीन विकेट झटके हैं।