छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक दल की बैठक 24 को, नेता प्रतिपक्ष के निवास पर तय होगी बजट सत्र की रणनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए रणनीति तैयार करने कांग्रेस विधायक दल की 24 फरवरी को बैठक होगी.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के निवास में शाम 6 बजे से होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ-साथ सभी कांग्रेस विधायक शामिल होंगे. बैठक में और पूर्व मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.