छत्तीसगढ़: महाकुंभ जाने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल, 11 के रूट बदले, सारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस भी रद्द, नहीं चलेगी 28 तक

बिलासपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 11 ट्रेनों के रूट बदल दिया है।

प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों में भीड़ के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। प्रयागराज स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। रेलवे के इस फैसले से कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है।

दरअसल, महाकुंभ के लिए के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। कुंभ मेले के अंतिम दिनों में बढ़ी भीड़ के चलते प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं, प्रयागराज स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनों का भी रूट बदला गया है।

छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

सारनाथ एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द

एनई रेलवे ने अलग-अलग जोन की 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं, 11 ट्रेनों का रूट बदला गया है। चार ट्रेनों को आधे रास्ते में ही समाप्त कर वहीं से वापस चलाया जा रहा है। सारनाथ एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। 

दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह, छपरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 15159 भी 24, 25, 26, 27 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी।

रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इसमें नौतनवा एक्सप्रेस भी शामिल है। - Dainik Bhaskar

रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इसमें नौतनवा एक्सप्रेस भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है दोनों ट्रेनें

ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी। नौतनवा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 18202 भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी। दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहले 19 से 21 फरवरी तक रद्द थी। बाद में इसे 23 फरवरी तक बढ़ाया गया। अब इसे 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस और नौतनवा दोनों ही प्रमुख गाड़ियां हैं।

अचानक ट्रेनें कैंसिल होने से बढ़ी यात्रियों की मुसीबतें

प्रयागराज में महाकुंभ के कारण रेलवे लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनों को घंटों रोका जा रहा है। इससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। वहीं, अचानक ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ गई है। क्योंकि, प्रयागराज जाने के लिए यही दो ट्रेन है, जिसे रद्द कर दिया गया है।

कुंभ मेला जाने के लिए श्रद्धालुओं ने पहले से टिकट बुक कराई थी। लेकिन, अचानक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अब ट्रेनों में सफर कर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करना पड़ रहा है।