बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : वांछित आरोपी अख्तर का वीडियो वायरल, एशिया से बाहर होने का दावा; जांच में जुटी पुलिस

मुम्बई : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी जिशान अख्तर का एक वीडियो हाल ही में वायरल हो गया है। इस वीडियो ने देशभर में खलबली मचा रखी है, जिसमें मुख्य आरोपी यह दावा करता हुआ नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने उसे भारत से भागने में मदद की। वीडियो में जिशान यह भी कहता है कि वह अब एशिया से बाहर है और अपने दुश्मनों को धमकी दे रहा है। हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर मुंबई पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी का बयान
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का मानना है कि जिशान अख्तर अभी भी भारत में ही है और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान जिशान के रूप में की जा रही है, लेकिन यह भी संभव है कि वीडियो देश के अंदर कहीं रिकॉर्ड किया गया हो। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले महीने पंजाब में अख्तर ने कुछ वसूली के लिए फोन किए थे, जो इस बात का संकेत देते हैं कि वह भारत में ही हो सकता है।

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
इस वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है और इसकी वास्तविकता की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि जिशान अख्तर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है और इससे पहले उसे उत्तराखंड के नैनीताल में लोंकर के साथ देखा गया था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी भी भारत में ही सक्रिय है। पुलिस अब वीडियो की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले पर और जानकारी देने की बात कह रही है।